इशरत मुठभेड की अंतरकथा - गौतम चौधरी
हाल के दिनों में इशरत जहां भुठभेड का मामला खासे चर्चा में है। हालांकि यह मामला पहले से भी चर्चा में रहा है, लेकिन इस बार की चर्चा कुछ अलग तरह का है। इस मामले को लेकर चर्चा के केन्द्र में भारत की दो महत्वपूर्ण गुप्तचर संस्थाएं हैं। एक ओर भारत की इंटेलिजेंश ब्यूरो कह रही है कि इषरत और उसके साथ मारे गये तमाम नैजवान आतंकवादी थे और वे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भारतीय संसद में तत्कालीन प्रतिपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी को मारने की योजना से अहमदाबाद में डेरा डाले हुए थे, तो दूसरी ओर केन्द्रीय जांच ब्यूरो का कहना है कि इशरत जहां नामक युवती निहायत शरीफ किस्म की थी, जिसे केवल इस लिए गुजरात पुलिस ने मार दिया कि उन्हें यह साबित करना था कि मोदी की जान को खतरा है। यह दिखाकर मोदी को अति महत्व का सुरक्षा कवच मुहइया कराना गुजरत पुलिस का लक्ष्य था। प्रथमदृष्ट्या मामले को जितना सलर ढंग से देखा जा रहा है, या फिर प्रस्तुत किया जा रहा है, उतना है नहीं क्योंकि मामला भारत के दो गुप्तचर संस्थाओं के बीच उलझ रहा है। इसलिए मामले की हालिया प्रगति गंभीर है, जिसपर मिमांशा की जबरदस्त ग...