पंजाब के गांवों में रचनात्मक परिवर्तन में लगा है आरएसएस

गौतम चौधरी विगत दिनों अमृतसर के सांसद और भारत के निम्न सदन में कांग्रेस के उप नेता कप्तान अमरेन्द्र सिंह ने एक बयान जारी कर कहा था कि रा ’ ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पंजाब के 200 गांवों में नए सिरे से शाखाएं खोल रहा है , जो चिंता का विषय है और इससे पंजाब के ग्रामीण क्षेत्र में सापं्रदायिक ध्रुवीकरण के कारण माहौल बिगड़ने का खतरा पैदा हो गया है। कप्तान अमरेन्द्र के बयान को आधार बनाकर पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सरदार प्रताप सिंह बाजवा ने आनन फानन मंे एक समिति बनाई , जिसे पंजाब के गांवों में संघ के विस्तार पर अविलंब रिपोर्ट तैयार कर सौंपने का निर्देश दिया। इधर विभिन्न समाचार माध्यमों में खबरें चलने लगी कि पंजाब में आरएसएस भारतीय जनता पार्टी का आधार तैयार करने में लगा है। खबरों में यह भी बताया जाने लगा कि केन्द्र और हरियाणा में भाजपा अपनी मजबूत पकड़ बनाने के बाद अब पंजाब मंे भी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी जिसके लिए आरएसएस ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा का आधार तैयार कर रहा है। इस खबर में कितनी सत्यता है यह पता नहीं लेकिन इस खबर ने जहां एक ओर पंजाब की सियासत में भूचाल ला दिया व...