स्वाईन फ्लू का हउआ खडा कर बेहद मुनाफा कमाने के फिराक में है दवा लाॅबी

गौतम चौधरी सरकारी और अखबारी आंकडों में बताया जा रहा है कि पूरे देश में स्वाईन फ्लू नामक बीमारी से कम से कम 850 लोगों की मौत हो गयी है। यह आंकडा कितना विश्वासनीय है इसपर अभी नई व्याख्या आना बांकी है, पर एक आंकडे में बताया गया है कि भारत में हर आधे घंटे में दो से तीन लोगों की मृत्यु टीबी जैसी बीमारी से हो जाती है। यह मौत न तो सुर्खियां पकड रही है और न ही सरकार के कृपा का पात्र बन रही है। एक सनसनी फैलाने वाली खबर के अनुसार गुजरात सरकार ने अहमदाबाद के अंदर स्वाईन फ्लू की भीषण समस्या से लोगों को बचाने के लिए कानून का सहारा लिया है और पूरे अहमदाबाद नगर में धारा 144 लगा दिया गया है। इसी प्रकार की एक जनकल्याणकारी योजना के तहत चंडीगढ संघ राज्य प्रशासन ने विगत दिनों सुखना झील में पाले गये सैंकडों बतखों को इसलिए मार दिया क्योंकि प्रशासन को भय था कि बतखों के कारण चंडीगढ की आम जनता में बाॅर्ड फ्लू नामक बीमार फैल सकती है। उन दिनों प्रशासन और समाचार माध्यमों के द्वारा ऐसा माहौल बनाया गया कि सुखना झील से बाॅर्ड फ्लू नामक राक्षस आएगा और पूरे चंडीगढ को निगल जाएगा। झील पर की सारी दुकानें बंद कर...