संघमुक्त भारत नहीं शराबमुक्त भारत नीतीष का एजेंडा होना चाहिए

गौतम चैधरी जनता दल युनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीष कुमार का नषामुक्त देष वाला अभियान अब रंग लाने लगा है। संभवतः नीतीष के इसी अभियान की लोकप्रियता को देखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में अब यह प्रचार प्रारंभ किया जा रहा है कि वे जिस विमान में यात्रा करते हैं उस विमान में घोषित रूप से शराब परोसने पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है। विगत दिनों सोषल मीडिया पर इस बात को जबरदस्त तरीके से प्रसारित करने का प्रयास किया गया। इस प्रकार का प्रचार, नीतीष के एंटी लीकर कंपेन के बाद ही क्यों किया गया, यह समझ से परे है लेकिन इससे इस बात को बल मिलने लगा है कि नीतीष के लीकर-फी इंडिया कंपेन का असर प्रधानमंत्री की छवि तक पर भारी पड़ने लगा है। यदि मोदी के बारे में यह कहा जा रहा है कि उनकी यात्रा वाले विमान में शराब परोसने पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है तो इस बात का प्रचार पहले भी किया जा सकता था लेकिन नीतीष के अभियान के बाद ही प्रधानमंत्री के बारे में इस प्रकार का प्रचार निःसंदेह नीतीष कुमार के अभियान की लोकप्रियता को चिंहित करता है। दूसरी ओर विगत दिनों दी हिन्दू के पहले पन्न...