बिहार में कोरोना संक्रमण की भयावहता के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन जिम्मेवार

गौतम चौधरी बिहार बुरी तरह कोरोना से प्रभावित हो रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के कारण बिहार में अभी तक 300 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीमारी की चपेट में अभी तक 46000 लोग आ चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर तक लोग परेशान हैं। मेडिकल सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। और तो और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बिहार के मेडिकल सेवा से विश्वास उठ चुका है। यही कारण है कि उन्होने अपने सरकारी आवास पर अलग से कोरोना अस्पताल का निर्माण करवा लिया है। मुख्यमंत्री आवास पर बनाए गए करुणा अस्पताल में मुख्यमंत्री के अलावा उनके सगे-संबंधियों का इलाज सुनिश्चित किया गया है। दूसरी ओर बिहार के मंत्री मानो करोना इंजॉय कर रहे हों। मीडिया में आई खबर के अनुसार बिहार सरकार के श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा के बारे में बताया गया कि वे कोरोना महामारी से संक्रमित हो गए हैं। इस जानकारी के साथ ही वे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती हो गए। फिर खबर आई कि उन्हें तो कोरोना था ही नहीं। 2 दिन बाद उनकी ओर से यह खबर सार्वजनिक की गई की कोरोना की आशंका के कारण मंत्री जी अस्पताल में भर्ती हो गए थे। एक ओर...