आसन्न विधानसभा चुनाव में आखिर किस करवट बैठेंगे पंजाब के वामपंथी?
Gautam Chaudhary राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी या राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन के खिलाफ संगठित वा एकत्रित किसी नए गठबंधन की रूप-रेखा अभीतक तो सामने नहीं आयी है लेकिन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर स्थानीय स्तर पर दलों का जोड़-तोड़-गठजोड़ सामने आने लगा है। मसलन आसन्न पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर भी दलों के आपसी तालमेल और चुनावी सैदेबाजी प्रारंभ हो गयी है। हालांकि पंजाब में सत्तारूढ गठबंधन के खिलाफ मोर्चेबंदी की गति मंद है लेकिन प्रतिपक्षी गठबंधनों का आकार कई मोर्चों पर स्वरूप ग्रहण करने लगा है। निःसंदेह अकाली-भाजपा अपने संयुक्त सामाजिक और पांथिक गठजोड़ के कारण अभी भी मजबूत दिख रहे हंै। इस बार भी वह पूरी उम्मीद के साथ मैदान में हैं। हालांकि सत्ता विरोधी हवा ने उसके खिलाफ माहौल जरूर बना दिया है लेकिन पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बन रहे मोर्चों और बठबंधनों के साथ बहुध्रूवीय मुकाबले में सत्तारूढ गठबंधन की उम्मीद को हतोत्साहित करना कठिन जान पड़ता है। इन तमाम उहापोहों के बीच मजबूत सांगठनिक क्षमता वाले वामपंथी धरों के स्वरूप और गठजोड़ की रणनीति दिलचस्प होती जा र...