अफगान पर मुकम्मल चर्चा के लिए अमृतसर में जुटेंगे दुनियाभर के कूटनीतिज्
गौतम चौधरी, एषिया की स्थाई शांति के लिए अफगानिस्तान में शांति जरूरी, आगामी तीन दिसंबर से एषिया का दिल कहे जाने वाले अफगानिस्तान पर मुकम्मल चर्चा करने के लिए दुनियाभर के कूटनितिज्ञ अमृतसर में एकत्रित हो रहे हैं। अफगानिस्तान के मुद्दे पर पहले भी कई सम्मेलन हो चुके हैं। दरहसर अफगानिस्तान की शांति को लेकर सर्वप्रथम सन 2011 में तुर्की के इस्लाम्बुल में एक सम्मेलन आयोजित किया गया था। उस सम्मेलन को इस्ताम्बुल प्रोसेस के नाम से जाना जाता है। बाद में इस सम्मेलन को हॉर्ट ऑफ एषिया के नाम से जाना जाने लगा। ऐसा ही सम्मेलन अमृतसर से पहले टर्की के इस्ताम्बुल, अफगानिस्तान के काबुल, कज्जाकिस्तान के अलमाती, चीन के बिजिंग, पाकिस्तान के इस्लामाबाद और भारत स्थिति नई दिल्ली में हो चुका है। इस बार के इस सम्मेलन में प्रमुख मुद्दा अफगानिस्तान की शांति के साथ ही साथ मध्य एषियायी देषों के विकास का भी रहने वाला है। तेजी से बदल रही विष्व कूटनीति का प्रभाव भी इस सम्मेलन पर स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर भारत और पाकिस्तान अपनी अपनी सीमा के अंदर रहकर एक दूसरे पर सैन्य आक्रमण कर रहे हैं वहीं दूसर...