उत्तराखंडी सियासत में स्कूटर का महत्व

गौतम चौधरी उत्तराखंड का राजनीतिक तापमान एक बार फिर से गर्म हो गया है। सच पूछिए तो प्रधानमंत्री का स्कूटर वाला बयान भाजपा के गले का फांस बनता जा रहा है। हालांकि प्रधानमंत्री के बयान पर भाजपा लगातार सफाई दे रही है लेकिन भाजपा के लिए मुकम्मल जवाब उतना आसान नहीं हो पा रहा है। इधर कांग्रेस को बिठे-बिठाए एक बार फिर से मुद्दा मिल गया है। अब कांग्रेस इस मुद्दे को कितना भुना पाती है वह कांग्रेस की रणनीति पर निर्भर करता है लेकिन मामले पर उत्तराखंड भाजपा को प्रधानमंत्री ने बगल झांक लेने पर मजबूर तो कर ही दिया है। गोया प्रधानमंत्री ने जिस स्कूटर पर पैसे खाने का आरोप लगा गए, वह स्कूटर तो इन दिनों भाजपा के कार्यालय की सोभा बढ़ा रहा है, यानी स्कूटर कांड के कथित आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा आजकल भाजपायी खेमें के योद्धा बने फिर रहे हैं। हुआ यूं कि विगत 27 दिसम्बर को उत्तराखंड भाजपा ने ताम-झाम के साथ देहरादून के परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली रखी। बला की भीड़ में प्रधानमंत्री जी ने ताबरतोड़ भाषण दिया। जोश में उन्होंने यह भी कह दिया कि उत्तराखंड में तो स्कूटर भी ...