Posts

Showing posts from May, 2013

चीन की समृद्धि से नहीं चीनी साम्यवाद से है भारत को खतरा-गौतम चौधरी

Image
विगत दिनों एक बार फिर चीन की पीपल्स आर्मी भारतीय सीमा पर दस्तक दी और 19 किलोमीटर अंदर तक आकर अपना टेंट डाल दिया। यह घटना न तो पहली है और न ही अप्रत्याशित है। चीनी फौज विगत कई दषकों से भारत के उत्तरी सीमा पर दबाव बनाए हुए है। यही नहीं वह कूटनीतिक मंचों पर भी भारतीय भूमि को अपना बताने की मुहिम चला रहा है। इन दिनों चीन भारत के पडोसियसों पर भी डोरा डाला है। कई पडोसी तो चीनी खेमे में चले गये और कई जाने की तैयारी कर रहे हैं। कुल मिलाकर देखें तो साम्यवादी अधिनायक चीन लोकतांत्रिक भारत को लगातार घेरने में लगा है, साथ ही वह अपने साम्राज्यवादी स्वरूप के विस्तार पर भी सक्रिय है, बावजूद इसके इन दिनों भारत में चीन के प्रति दृष्टिकोन में स्वाभाविक रूप से बदलाव आया है। इस बदलाव के पीछे का करण न केवल भारतीय कूटनीति का सकारात्मक होना है अपितु चीन की कूटनीति में भी परिवर्तन आया है। चीनी कूटनीति यह मानकर चलता है कि पश्चिमी जमात चीन के खिलाफ भारत का उपयोग कर रहा है, लेकिन दूसरी ओर चीन यह भी मान कर चल रहा है कि भारत के साथ आमने सामने की लडाई किसी भी कीमत पर चीन के हित में नहीं होगा। भारत में चीन को लेकर