Posts

Showing posts from June, 2013

नरेन्द्र मोदी की राजनीतिक विकास यात्रा चंडीगढ से होकर निकलती है-धर्मपाल गुप्ता

Image
गुजरात के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त केन्द्रीय चुनाव समिति अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी के वास्तविक विकास का रास्ता चंडीगढ से प्रारंभ होता है। उन दिनों मोदी भारतीय जनता पार्टी के अखिल भारतीय महामंत्री संगठन हुआ करते थे। केन्द्र उनका दिल्ली से बदलकर चंडीगढ कर दिया गया था और उनके जिम्मे हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा तथा चंडीगढ संघ राज्य का प्रभार सौंपा गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता और चंडीगढ प्रदेश भाजपा की चार सालों तक प्रधानी सम्हालने वाले धर्मपाल गुप्ता उन दिनों को याद करते हुए कहते हैं कि नरेन्द्र मोदी जी की कार्य कुशलता, संगठन प्रबंधन और राजनीतिक सूझ-बूझ के कारण संगठन के इन चार राज्यों में व्यापक परिवर्तन देखने को मिला, जो निहायत सकारात्मक था। धर्मपाल गुप्ता के अनुसार नरेन्द्र भाई सन् 1996 में चंडीगढ आए थे। वे पचकूला में रहते थे और विशेष रूप से उत्तर क्षेत्र के चार प्रांतों के संगठन को देख रहे थे। विगत दिनों किसी मित्र के यहां धर्मपाल जी से मुलाकात हो गयी। मोदी पर चर्चा निकल आयी और वे मोदी के व्यक्तित्व पर चर्चा करने लगे। यह कोई औपचारिक साक्षात्कार नहीं है

नरेन्द्र मोदी का अधिनायकवादी व्यक्तित्व-वास्तविकता या मिथक - गौतम चौधरी

Image
विगत दिनों जब गुजराज के विधानसभा का चुनाव हो रहा था तो राष्ट्रीय समाचार माध्यमों पर गुजरात के मु यमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी छाए हुए थे। ऐसे तो नरेन्द्र भाई और राजनीतिक चर्चा आज एक दूसरे का प्रयाय हो गया है। ग्रामीण चौपालों से लेकर शहरी नुक्कड़ों तक और बौद्धिक जमातों के विमर्शों से लेकर समाचार माध्यमों के पैनल बहस तक नरेन्द्र भाई की बिना चर्चा के समाप्त नहीं होती है। हर बसह करने वाला  व्यक्ति नरेन्द्र भाई के नए व्यक्तित्व पर प्रकाश डाल रहा होता है। मैं विगत पांच सालों के दौरान कुल 12 बार नरेन्द्र भाई से मिल चुका हूं। इसमें से 07 बार बस नरेन्द्र भाई को सुन और पांच बार नरेन्द्र भाई से बात करने का मौका मिला है। दूरदर्शन वाहिनियों और समाचार माध्यमों में जो नरेन्द्र भाई का व्यक्तित्व दर्शाया जा रहा है उससे मैं कतई सहमत नहीं हूं। आज समाचार माध्यमों के द्वारा दुष्प्रचार से नरेन्द्र भाई के व्यक्तित्व के साथ बिना मतलब के कई मिथक जोड़ दिए गए हैं। इन दिनों नरेन्द्र भाई पर कई किताबें आ चुकी है। मेरी व्यक्तिगत राय में उन किताबों में भी नरेन्द्र भाई के व्यक्तित्व की न्यायोचित व्या या नहीं की गई ह