Posts

Showing posts from May, 2014

राजनीति में किस सिद्धांत की बात कर रहे हैं नीतीश ?

Image
  गौतम चैधरी  भारत के कथित समाजवादी आज चैराहे पर हैं। समाजवादियों को संरक्षण देने वाले और समय-समय पर स्वदेशी सोच के खिलाफ समाजवाद का उपयोग करने वाली सामंती गिरोह को भी इस बार हासिये पर ढकेल दिया गया है। सबसे बडी हार तो भारतीय साम्यवादियों की हुई। देश भर में कुल 10 सीट ही जीत पाये। मैं विगत एक मई के दिन कई समाचार-पत्रों को खंगाल लिया, लेकिन कही साम्यवादियों के लाल झंडे वाला समाचार नहीं मिला। न ही बडे-बडे संपादीक अग्रलेख दिखे जो किसी जमाने में अमूमल समाचार पत्रों की सोभा बढाया करती थी। खैर, हारे के हरिनाम! बडा अजीव लगता है जब खुर्राठस समाजवादी नीतीश कुमार सिद्धांतों की बात करते हैं। मैं उनकी दूरदर्शन प्रस्तुति देख रहा था, नीतीश जी मूल्य और सिद्धांतों की राजनीति की बात कर रहे थे। जब कोई राजनीति में मूल्य और सिद्धांत की बात करता है तो मैं बडा अजीव तरह से संवेदनशील हो जाता हूं। नीतीश कुमार जी की दूरदर्शन प्रस्तुति से कुछ ही देर पहले उन्ही की पार्टी के एक मुस्लिम समाजवादी नेता दूरदर्शन पर शेर सुना रहे थे ः -  ‘‘ हम सच कहेंगे पर चर्चा नहीं होगी,    वे झूठ बोलेंगे और लाजवाब कर देंगे। ‘